अररिया आरएस ओपी के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
अररिया आरएस ओपी के विरोध में लोगों ने किया सड़क जामटायर जला कर किया प्रदर्शन फोटो:6-सड़क जाम कर रहे आक्रोशित प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस ओपी अध्यक्ष की मनमानी व बिचौलियों के बीच घिरे रहने के आरोप को ले आक्रोशितों ने बुधवार को अररिया रानीगंज एनएच 327 ई को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क पर टायर […]
अररिया आरएस ओपी के विरोध में लोगों ने किया सड़क जामटायर जला कर किया प्रदर्शन फोटो:6-सड़क जाम कर रहे आक्रोशित प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस ओपी अध्यक्ष की मनमानी व बिचौलियों के बीच घिरे रहने के आरोप को ले आक्रोशितों ने बुधवार को अररिया रानीगंज एनएच 327 ई को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ओपी अध्यक्ष के विरोध में लिखी तख्तियां भी दे रखी थी. ओपी अध्यक्ष को ओपी से हटाये जाने की मांग को ले जाम समर्थकों का नेतृत्व कर रहे कथित चिकित्सक डॉ मुर्शिद, साजिद, बीवी नसेबुन सहित अन्य लोगों ने ओपी अध्यक्ष पर बिचौलियों के बीच घिरे रहने का आरोप लगाया. इधर ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने कहा कि आलम नामक एक अपराधी की गिरफ्तारी की गयी थी. उसे छोड़ने का दबाव बनाने के लिए कथित फर्जी चिकित्सक मुर्शिद ओपी पर आये थे. थान के मुंशी पर दबाव बना रहे थे. उसे डांट डपट कर ओपी से चले जाने को कहा था. इससे पहले भी उन्हें कहा गया था कि वे अपने क्लिनिक में अपराधी चरित्र के लोगों को देर शाम तक न बैठायें. इसी बात को ले एक साजिश के तहत सड़क जाम किया गया है. मौके पर कोई भी वरीय पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे थे. हालांकि ओपी के चौकीदार आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रहे थे.