130 बच्चों की हुई शिविर में स्वास्थ्य जांच
130 बच्चों की हुई शिविर में स्वास्थ्य जांच फोटो 9 केएसएन 12जांच शिविर में उपस्थित चिकित्सक व स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, छत्तरगाछराज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के सौजन्य से बुधवार को प्रखंड के बुढ़नई पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गंजाबाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत 130 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर उपस्थित […]
130 बच्चों की हुई शिविर में स्वास्थ्य जांच फोटो 9 केएसएन 12जांच शिविर में उपस्थित चिकित्सक व स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, छत्तरगाछराज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के सौजन्य से बुधवार को प्रखंड के बुढ़नई पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गंजाबाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत 130 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर उपस्थित पीएचसी के डा नवनीत कुमार शर्मा, डा अजीत कुमार ने जानकारी के दौरान बताया कि आयोजित शिविर में बच्चों की लंबाई व वजन की जांच भी की गयी है. साथ ही उनके आंख, कान, तालू आदि की भी बारिकी से जांच की गयी. डा श्री शर्मा ने यह भी बताया कि यदि बच्चे में जन्मजात दोष, कटे हुए होंठ, तालू, क्लब फूट, डाउन सिंड्रोम एवं मोतियाबिंद एवं कुपोषण पाया गया तो बच्चे को जांच कर डीआईसी पूर्णिया इलाज के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्चों का स्क्रीनिंग कर हेल्थ कार्ड बना कर दिया जाता है.जिससे वह किसी सरकारी अस्पताल में पहुंच कर उक्त बीमारी का इलाज करा सकता है. ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन दो डॉक्टरों की टीम 120 बच्चों का जांच शिविर के माध्यम से करता है. इस मौके पर एएनएम पिंकी कुमारी, प्रधान शिक्षिका आरीफा रशीद, अरुण कुमार, उपमुखिया हैयुन निशान आदि उपस्थित थे.