सदर अस्पताल में भरती युवती को भेजा गया कटिहार
सदर अस्पताल में भरती युवती को भेजा गया कटिहार प्रतिनिधि, अररियारविवार से सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात 14 वर्षीय भरती युवती को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया. युवती को चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से कटिहार रेफर किया गया है. अज्ञात युवती को रविवार को किसी ऑटो वाले ने नग्न अवस्था […]
सदर अस्पताल में भरती युवती को भेजा गया कटिहार प्रतिनिधि, अररियारविवार से सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात 14 वर्षीय भरती युवती को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया. युवती को चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से कटिहार रेफर किया गया है. अज्ञात युवती को रविवार को किसी ऑटो वाले ने नग्न अवस्था में सदर अस्पताल ला कर छोड़ दिया था. जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा युवती का इलाज चल रहा था. अज्ञात युवती के कमर के नीचे काफी गहरा जख्म है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ जय नारायण प्रसाद ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन से बात होने के बाद युवती के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. कटिहार हेल्प लाइन के यूनिट के द्वारा इलाज के लिये कटिहार ले जाया रहा है. इसके लिए अस्पताल के द्वारा फ्री एंबुलेंस दिया गया है. पिछले माह भी दो अज्ञात युवक की हुई थी मौत अररिया. पिछले नवंबर माह में दो अज्ञात युवकों की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. दोनों युवकों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सदर अस्पताल में छोड़ दिया गया था. उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था.15 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सदर अस्पताल में एक अज्ञात युवक को छोड़ दिया गया था. इलाज के दौरान दूसरे दिन ही युवक की मौत हो गयी थी. युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. 23 नवंबर को भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने सदर अस्पताल में एक अज्ञात युवक को रात में ला कर छोड़ दिया था और वे लोग फरार हो गया था. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी थी. एसएसबी मेडिकल टीम ने लिया सदर अस्पताल का जायजा अररिया. गुरुवार को बथनाहा स्थित एसएसबी की 56वीं बटालियन की मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान केयर इंडिया के उत्तम कुमार ने 56वीं बटालियन के मेडिकल टीम को सदर अस्पताल के विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. निरीक्षण कर रहे 56वीं बटालियन के बोधा शोभा ने बताया कि इस निरीक्षण का मकसद बथनाहा में खुलने वाले एसएसबी के अस्पताल को ले जानकारी लेना था. इस दौरान एसएसबी मेडिकल टीम के सदस्य देशराम सिंह, वेद प्रकाश, नरेश कुमार, रोहित कुमार, मनोहर लाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.