एस ड्राइव में 30 गिरफ्तार, जेल

एस ड्राइव में 30 गिरफ्तार, जेल अररिया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात वारंटियों, कांड के अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 43 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. थाना स्तर पर 13 लोगों को छोड़ा गया, जबकि 30 को जेल भेजा गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

एस ड्राइव में 30 गिरफ्तार, जेल अररिया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात वारंटियों, कांड के अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 43 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. थाना स्तर पर 13 लोगों को छोड़ा गया, जबकि 30 को जेल भेजा गया. इस अभियान में बौंसी थानाध्यक्ष ने चार, भरगामा ने चार, महलगांव चार, फारबिसगंज पांच, नरपतगंज एक, अररिया एक, मदनपुर दो, अररिया आरएस दो, पलासी तीन, सिमराहा तीन, जोगबनी एक वारंटी को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कार्रवाई से वारंटियों, कांडों के अभियुक्तों में खलबली मच गयी है.

Next Article

Exit mobile version