नहीं खुला धान अधप्रिाप्ति केंद्र
नहीं खुला धान अधिप्राप्ति केंद्र कुर्साकांटा. सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खोले जाने से किसान परेशान हैं. परेशान किसान रबी फसल की बुआई व अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए औने-पौने मूल्य पर धान बेचने को विवश हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि धान अधिप्राप्ति केंद्र तब खुलेगा जब लघु […]
नहीं खुला धान अधिप्राप्ति केंद्र कुर्साकांटा. सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खोले जाने से किसान परेशान हैं. परेशान किसान रबी फसल की बुआई व अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए औने-पौने मूल्य पर धान बेचने को विवश हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि धान अधिप्राप्ति केंद्र तब खुलेगा जब लघु व सीमांत किसानों का धान बाजार में बिक जायेगा. को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक अंजनी कुमार गुप्ता ने बताया कि किसानों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. जल्द ही धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र खोला जायेगा.