जनता दरबार पहुंचे तीन नि:शक्तों को तत्काल मिली मदद

जनता दरबार पहुंचे तीन नि:शक्तों को तत्काल मिली मददशिकायतों के ऑन द स्पॉट निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन ने दिखायी प्रतिबद्धता फोटो:3-नि:शक्तों को ट्राइसाइकिल देकर रवाना करते डीएम.प्रतिनिधि, अररियाजन शिकायत मामलों के ऑन स्पॉट निष्पादन के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में देखी गयी. नि:शक्तता के बाद भी किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

जनता दरबार पहुंचे तीन नि:शक्तों को तत्काल मिली मददशिकायतों के ऑन द स्पॉट निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन ने दिखायी प्रतिबद्धता फोटो:3-नि:शक्तों को ट्राइसाइकिल देकर रवाना करते डीएम.प्रतिनिधि, अररियाजन शिकायत मामलों के ऑन स्पॉट निष्पादन के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में देखी गयी. नि:शक्तता के बाद भी किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलने की शिकायत को लेकर जनता दरबार पहुंचे नि:शक्तों को जिला पदाधिकारी की सक्रियता के कारण तुरंत जरूरी मदद उपलब्ध कराया जा सका. जनता दरबार में दोनों आंखों की रोशनी गंवा चुके कुर्साकांटा प्रखंड के बलचंदा निवासी मो साहिद ने जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा से जरूरी सरकारी मदद की गुहार लगायी. इस पर डीएम के आदेश के बाद तुरंत शाहिद के विकलांगता प्रमाणपत्र बनाया गया. इतना ही नहीं राशन-केरोसिन सहित उन्हें विकलांगता पेंशन योजना का लाभ मुहैया कराने की सारी जरूरी प्रक्रिया भी तुरंत पूरी कर ली गयी. इस क्रम में डीडीसी अरशद अजीज, सदर एसडीओ संजय कुमार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा अभय कुमार, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version