भवष्यि निधि भवष्यि को सुरक्षित रखने की एक अभन्नि कड़ी है : उपायुक्त

भविष्य निधि भविष्य को सुरक्षित रखने की एक अभिन्न कड़ी है : उपायुक्त फोटो 10 केएसएन 7कार्यशाला को संबोधित करते भविष्य निधि उपायुक्त राजेश पांडेय व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज’भविष्य निधि आपके निकट’ विषय पर रचना भवन डीआरडीए में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि उपायुक्त राजेश पांडेय ने जीपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:20 PM

भविष्य निधि भविष्य को सुरक्षित रखने की एक अभिन्न कड़ी है : उपायुक्त फोटो 10 केएसएन 7कार्यशाला को संबोधित करते भविष्य निधि उपायुक्त राजेश पांडेय व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज’भविष्य निधि आपके निकट’ विषय पर रचना भवन डीआरडीए में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि उपायुक्त राजेश पांडेय ने जीपीएफ की कटौती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भविष्य निधि एक ऐसी सरकारी योजना है जिसका व्यापक लाभ अवकाश प्राप्ति के बाद देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि जीपीएफ के राशि से अब ऋण की भी सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य निधि भविष्य को सुरक्षित रखने की एक अभिन्न कड़ी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से ईपीएफ के साथ पेंशन योजना भी लागू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनका मासिक निधि कटौती कम से कम एक हजार रुपये है. उन्होंने कहा कि नियोक्ता अपने कर्मचारी का भविष्य निधि अवश्य जमा करें अन्यथा इसके विरुद्ध दंड का प्रावधान भी है. इस कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक भरत भूषण ने भी विस्तार से कर्मचारी भविष्य निधि की महता पर चर्चा की. कार्यशाला में चाय उद्योग से जुड़े नियोक्ता, निजी विद्यालय के प्रबंधकगण, डीआरडीए कर्मी व मनरेगा के कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version