पिकअप वैन की ठोकर से बच्चे घायल
पिकअप वैन की ठोकर से बच्चे घायल ठाकुरगंज. गुरुवार शाम को चाय पत्ति लदे पिकअप वैन की चपेट में आकर 11 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. घटना एनएच327ई पर पावर हाउस के समीप हुई. घायल बच्ची को इलाज के लिए ठाकुरगंज लाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में किशनगंज रेफर कर दिया गया. घटना […]
पिकअप वैन की ठोकर से बच्चे घायल ठाकुरगंज. गुरुवार शाम को चाय पत्ति लदे पिकअप वैन की चपेट में आकर 11 वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. घटना एनएच327ई पर पावर हाउस के समीप हुई. घायल बच्ची को इलाज के लिए ठाकुरगंज लाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में किशनगंज रेफर कर दिया गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि डांगीबाड़ी अपने घर जा रही बबीता को सड़क पार करने के दौरान पिकअप से चोट लगी.