मृत दारोगा को अररिया पुलिस क्लब में दी गयी अंतिम विदाई

मृत दारोगा को अररिया पुलिस क्लब में दी गयी अंतिम विदाई फोटो:1- दिवंगत दारोगा को अंतिम विदाई देते एसपी व अन्य.प्रतिनिधि, अररियापूर्णिया के सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार रजक उर्फ रिंकू की मौत सड़क दुर्घटना में बेगूसराय के बलिया के समीप हो गयी. अररिया शहर के समिति मुहल्ला निवासी रामचंद्र रजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:43 PM

मृत दारोगा को अररिया पुलिस क्लब में दी गयी अंतिम विदाई फोटो:1- दिवंगत दारोगा को अंतिम विदाई देते एसपी व अन्य.प्रतिनिधि, अररियापूर्णिया के सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार रजक उर्फ रिंकू की मौत सड़क दुर्घटना में बेगूसराय के बलिया के समीप हो गयी. अररिया शहर के समिति मुहल्ला निवासी रामचंद्र रजक के पुत्र थे. शव को पुलिस क्लब लाया गया, जहां उसे अंतिम सलामी दी गयी. मातमी धुन बजते ही वातावरण गमगीन हो गया. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने सबसे पहले शव पर पुष्प गुच्छ समर्पित कर अंतिम विदाई दी. उसके बाद तो न सिर्फ पुलिस विभाग के लोग, बल्कि शिक्षा विभाग के कर्मी व गणमान्य लोगों ने शव पर पुष्प अर्पित किया. पुष्प अर्पित करने वालों में नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, मेजर एके सुमन, पुअनि माधुरी कुमारी, पुष्पलता कुमारी, शिव शंकर कुमार, विधान चंद्र विजयेंद्र कुमार, चंद्र किशोर टुडू, सार्जेंट अमर नाथ कुमार, पुअनि बीके गोस्वामी, मनीष कुमार, एएसआइ वीर नारायण सिंह, पुअनि अजय कुमार, पंकज कुमार सहित सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण झा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, मुखिया प्रतिनिधि मासूम आदि शामिल थे. सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी. उसके बाद शव को ससम्मान उनके आवास पर ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version