अब दीपावली नहीं मनायेंगे भैया

अब दीपावली नहीं मनायेंगे भैया फोटो:2-दहाड़ मार कर रोती बहन.प्रतिनिधि, अररियापुलिस क्लब में मृत दारोगा संजीव कुमार रजक का शव उतरते ही आरती फूट -फूट कर रोने लगी. दहाड़ मार कर रोती बहन को देख मौजूद लोगों की आंखें भर आयी. कभी बेसुध तो कभी … अब जीवन में कभी दीपावली नहीं मनायेंगे रिंकू भैया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:43 PM

अब दीपावली नहीं मनायेंगे भैया फोटो:2-दहाड़ मार कर रोती बहन.प्रतिनिधि, अररियापुलिस क्लब में मृत दारोगा संजीव कुमार रजक का शव उतरते ही आरती फूट -फूट कर रोने लगी. दहाड़ मार कर रोती बहन को देख मौजूद लोगों की आंखें भर आयी. कभी बेसुध तो कभी … अब जीवन में कभी दीपावली नहीं मनायेंगे रिंकू भैया. ये क्या हो गया मेरे रिंकू भैया को. किस गुनाह की सजा भगवान ने दिया… अब कौन बुलायेगा बहन कह कर. कौन राखी बंधवाने आयेगा. मृत दारोगा भाई बहनों का सबसे छोटा व दुलारा था. पिता की आंखें सुनी आसमान की ओर निहार रही थी कि किस गुनाह की सजा दी ईश्वर ने. वातावरण बेहद गमगीन था.

Next Article

Exit mobile version