दो जनवरी को जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद का हैदराबाद में होगा सम्मान

दो जनवरी को जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद का हैदराबाद में होगा सम्मान फोटो 11 केएसएन 1कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ समर्थक.दो जनवरी को हैदराबाद में सम्मानित होंगे कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलमओवैसी के गढ़ हैदरबाद में गरजेंगे जदयू विधायक मुजाहिदप्रतिनिधि, किशनगंजएमआइएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

दो जनवरी को जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद का हैदराबाद में होगा सम्मान फोटो 11 केएसएन 1कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ समर्थक.दो जनवरी को हैदराबाद में सम्मानित होंगे कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलमओवैसी के गढ़ हैदरबाद में गरजेंगे जदयू विधायक मुजाहिदप्रतिनिधि, किशनगंजएमआइएम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव में शिकस्त देने वाले कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को एमआइएम के गढ़ हैदराबाद में आगामी दो जनवरी को मजलिस बचाओ तहरीक के बैनर तले सम्मानित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी मजलिस बचाओ तहरीक के कारपोरेटर अमजदउल्लाह खान ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद में मजलिस बचाओ तहरीक द्वारा आगामी दो जनवरी को 24वां वार्षिक जलसे का आयोजन किया जा रहा है. इस विराट जलसे में देश व दुनिया की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम भाग लेंगे. जलसे में भाग लेने के लिए के लिए विधायक श्री आलम को आमंत्रण पत्र भी प्राप्त हो गया है, जहां उन्हें सम्मानित किया जायेगा. मजलिस बचाओ तहरीक द्वारा सम्मानित करने की योजना की पुष्टि करते हुए जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि मजलिस उन्हें सेकुलर नेता के रूप में बुला कर सम्मानित करना चाहती है. एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अख्तरूल इमान को जदयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम ने करारी शिकस्त दी है.और सभी समुदाय के लोगों ने उन्हें मत देकर बिहार विधान सभा भेजा है. विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि वे क्षेत्र की जनता के हक हुकूक की लड़ाई जारी रखेंगे. सीमांचल में सामंप्रदायिक तत्वों के पांव जमने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग अमन पसंद है यहीं कारण है कि नफरत की राजनीति करने वाले ओवैसी ब्रदर्स को मुंह की खानी पड़ी है और सीमांचल के सभी 6 सीटों पर उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसमें आइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष की भी करारी हार हुई है. लोगों को भ्रमित करने के लिए ओवैसी ब्रदर्स ने काफी प्रयास किया एवं चुनाव वक्त लगभग एक माह तक सीमांचल में डेरा जमाये रखे. ओवैसी ब्रदर्स को सीमांचल की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया. प्रेसवार्ता में पैक्स अध्यक्ष बुआलदह जुनैद आलम, मुबारक हुसैन, सलाम, सुल्तान, मगफुर आलम, तबरेज आलम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version