15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे ने ले ली तीन जान

घने कोहरे ने ले ली तीन जानदो बाइक की आमने-सामने की टक्करटेढ़ागाछ के फुलबड़िया चौक के पास की घटनातीनों मृतक टेढ़ागाछ के ही थे रहनेवालेफोटो 11 केएसएन 5,6,7,8घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, घटनास्थल पर पड़े घायल व क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलबड़िया चौक के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण […]

घने कोहरे ने ले ली तीन जानदो बाइक की आमने-सामने की टक्करटेढ़ागाछ के फुलबड़िया चौक के पास की घटनातीनों मृतक टेढ़ागाछ के ही थे रहनेवालेफोटो 11 केएसएन 5,6,7,8घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, घटनास्थल पर पड़े घायल व क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के फुलबड़िया चौक के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दो तेज रफ्तार बाइक के बीच सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. टक्कर की जोरदार आवाज को सुन आस पड़ोस के लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष कुमार मंडल दल बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और सभी को घायल समझ इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी में भरती करा दिया. वहां चिकित्सक ने तीनों घायल चराकू (35) पिता नइमउद्दीन, झांगटोला झुनकी टेढ़ागाछ, अख्तर (25) पिता नजामउद्दीन, झांगटोला झुनकी व सौनिया (22) पिता मुसलिम, हाटगांव टेढ़ागाछ निवासी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ टेढ़ागाछ पीएचसी में उमड़ पड़ी. बहन के ससुराल गये थेमृतकों के गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थिति की गंभीरता को देख पुलिस ने फौरन मृतकों के शव को अपने कब्जे में कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और थाना में यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह चराकू व अख्तर कुतुबगंज स्थित बहन के ससुराल भक्का खाने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस बीच फुलबड़िया चौक के पास अचानक वे घने कोहरे में घिर गये, जबकि विपरीत दिशा से बाइक पर सवार होकर पलासी से लौट रहे सौनिया ने चराकू व अख्तर की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. दोनों बाइक के उड़े परखचेठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखचे उड़ गये. तीनों बाइक सवार भी छिटक कर दूर जा गिरे. सिर व चेहरों पर लगी गंभीर चोट के कारण घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए युवकों की संदेहास्पद मौत माले की निष्पक्ष जांच करने और मृतक के परिजनों को अविलंब 10-10 लाख मुआवजा और परिवार के एक-एक लोगों को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें