सात दिवसीय प्रशक्षिण संपन्न

सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न फारबिसगंज. अनामांकित छात्र-छात्राओं को विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से जिला के सभी प्रखंडों के चयनित स्वयंसेवकों का स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बीआरसी भवन में चल रहे सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक किया गया. इस विशेष आवासीय प्रशिक्षण में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:47 PM

सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न फारबिसगंज. अनामांकित छात्र-छात्राओं को विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से जिला के सभी प्रखंडों के चयनित स्वयंसेवकों का स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बीआरसी भवन में चल रहे सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक किया गया. इस विशेष आवासीय प्रशिक्षण में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी पटना के द्वारा चयनित प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार व लाल बहादुर कुमार ने चयनित स्वयंसेवी को प्रशिक्षण दिया. इस सात दिवसीय स्वयंसेवकों के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में अररिया, जोकीहाट, फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा, सिकटी, रानीगंज, पलासी के स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुफ्ती मो मुश्ताक आलम ने प्रशिक्षित स्वयंसेवकों सहित उपस्थित लोगों को बताया कि प्रशिक्षित स्वयंसेवक चिह्नित विद्यालय में जाकर अनामांकित छात्र-छात्राओं को नामांकित करायेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मो अब्दुर्रज्जाक ने भी कई बार औचक निरीक्षण किया है. समारोह के दौरान बीइओ इफ्तेखार अहमद, बीआरपी नवीन कर्ण, राजानंद झा, दीपांजन मंडल सहित अन्य ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में संगीता कुमारी, अजय ठाकुर, प्रवीण झा, मो अनवर आलम, मो रिजवान आलम, नाजिया प्रवीण व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version