लड़कियों की ट्रैफिकिंग में लगे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस अब तक अक्षम
लड़कियों की ट्रैफिकिंग में लगे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस अब तक अक्षम फोटो 11 केएसएन 4पीड़िता अपने पिता के साथ -आरोपी के भय से लड़की व उसके परिजन इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं.प्रतिनिधि, किशनगंजजिले में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को ऐसा ही वाकया तब प्रकाश में […]
लड़कियों की ट्रैफिकिंग में लगे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस अब तक अक्षम फोटो 11 केएसएन 4पीड़िता अपने पिता के साथ -आरोपी के भय से लड़की व उसके परिजन इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं.प्रतिनिधि, किशनगंजजिले में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को ऐसा ही वाकया तब प्रकाश में आया जब देह व्यापार की मंडी से किसी तरह जान बचा कर भागी पीड़िता मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोचाधमान थाना पहुंच गयी. परंतु थानाध्यक्ष द्वारा रसूखदार अपराधियों की गिरफ्तारी से अपनी असमर्थता जताये जाने के बाद पीड़िता अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष जा पहुंची. जहां पीड़िता ने बताया कि गरीब लड़कियों को बेचने वाले गिरोह के सरगना सहित कई सदस्य खुलेआम घूम रहे हैं और केश उठाने की धमकी दे रहे है. लेकिन कोचाधामन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. गरीब का कोई सुनने वाला नहीं है हजूर! आप ही इंसाफ दिला सकते है हजूर. कोचाधामन कांड संख्या 153/15 के आरोपी खुलेआम धमकी दे रहा है. यहां बताते दें कि गत 17 अक्तूबर को भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष वह अपनी गुहार लेकर पहुंची थी. उस वक्त पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कोचाधामन थानाध्यक्ष को मामले के सभी अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया था. इसके बावजूद सभी अपराधी आज तक खुलेआम घुम रहे हैं और उस पर जबरन केस उठाने का दबाव भी बना रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा शेष अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.