धान अधप्रिाप्ति में कोताही बरदाश्त नहीं : डीएम
धान अधिप्राप्ति में कोताही बरदाश्त नहीं : डीएम फोटो 11 केएसएन 3पदाधिकारियों को संबोधित करते डीएम पंकज कुमार व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजधान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. धान अधिप्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित […]
धान अधिप्राप्ति में कोताही बरदाश्त नहीं : डीएम फोटो 11 केएसएन 3पदाधिकारियों को संबोधित करते डीएम पंकज कुमार व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजधान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. धान अधिप्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम श्री दीक्षित समीक्षा बैठक किये. शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति एवं इसके मोनेटरिंग के लिए अप समाहर्ता रामजी शाह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता रामजी साह, एसडीओ शफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हिरामुनी प्रभाकर, एसएफसी जिला प्रबंधक अरूण कुमार यादव मौजूद थे.