अररिया आरएस में आचार्य महाश्रमण का स्वागत
अररिया: आचार्य श्री महाश्रमण जी के जिले के बारह दिनों के प्रवास के क्रम में तेरापंथ भवन से मंगल विहार कर शुक्रवार को अररिया आरएस पहुंचे. अररिया वासियों ने तेरापंथ भवन से आचार्य श्री महाश्रमण को भाव भिनी विदाई दी. जबकि जैन तेरापंथ समाज के ग्यारहवें आचार्य महाश्रमण के आगमन को लेकर आरएस वासियों में […]
पवन राइस मिल के पास मोहिनी देवी मेमोरियल के सैकड़ों स्कूली छात्र – छात्राओं के अलावा जैन संप्रदाय के लोगों के द्वारा भव्य रैली के बीच आचार्य श्री महाश्रमण को महावीर मार्ग स्थित कार्यक्रम स्थल पर लाया गाया. राज प्रकाश भाटिया के आवासीय परिसर में आचार्य श्री के प्रवचन की व्यवस्था पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ. आचार्य श्री महाश्रमण जी व साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी के स्वागत में कन्या मंडल के सदस्यों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता राज प्रकाश भाटिया ने की जबकि स्वागत के क्रम में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि अररिया आरएस की धरती जिस पवित्र पुरुष के इंतजार में वर्षों से लालायित थी.
इस बीच आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन को लेकर नगर परिषद के द्वारा बनाये गये महावीर मार्ग का उद्घाटन पूर्व वार्ड पार्षद ताराचंद सिंह, पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. स्वागत करने के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता, राज प्रकाश भाटिया, बीके उर्मीला बहन, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के संचालक संजय प्रधान, प्राचार्य बीएन झा सहित स्कूल के छात्र व छात्राओं के अलावा अररिया आरएस के कई लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बौथरा उर्फ बबलू, कार्यालय प्रभारी सचिन दुग्गड़,राजू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल,हंसराज, प्रवीण, पंकज, राहुल, सोरव, पवन बछावत, सुरेंद्र कोठारी, फतेहचंद बांठिया आदि सक्रिय थे. जबकि विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सार्जेंट मेजर अरुण कुमार सुमन, नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती, दारोगा अजय कुमार व पुलिस बल के जवान सक्रिय दिखे.