profilePicture

नवोदय वद्यिालय में मानव व्यापार पर संगोष्ठी का आयोजन

नवोदय विद्यालय में मानव व्यापार पर संगोष्ठी का आयोजन प्रतिनिधि किशनगंजराहत संस्था और यूएनएफपीए ने 16 डेज ऑफ एकटि विजय के तहत बाल विवाह और मानव व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया गया. राहत संस्था ने जवाहर नवोदय विद्यालय मोतीहारा में डिवेट, स्लोगन, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:09 PM

नवोदय विद्यालय में मानव व्यापार पर संगोष्ठी का आयोजन प्रतिनिधि किशनगंजराहत संस्था और यूएनएफपीए ने 16 डेज ऑफ एकटि विजय के तहत बाल विवाह और मानव व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया गया. राहत संस्था ने जवाहर नवोदय विद्यालय मोतीहारा में डिवेट, स्लोगन, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे हिंसा की समाप्ति के लिए विश्वव्यापी अभियान चलाने जा रहे मानव अधिकार के प्रति जागरूकता प ैदा करना, मदरसा और विद्यालयों में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. साथ ही सभी बच्चों को आगे बढ़ने और बेहतर ढंग से समग्र स्थापित कर कार्य स्थल पर यौन हिंसा पर जानकारी प्राचार्य ए कुमार ने सभी को सतर्क किया. मो एजाज अहमद ने बाल विवाह न हो रोक लगे उस पर जानकारी दी. श्री रजक ने विभिन्न प्रकार के हिंसा में लोग जूझ रहे है उस की जानकारी दी. तेज पाल सिंह, नंद किशोर, डब्लू संगीता, खुशबू कांता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों का चयन किया. राहत संस्था की सचिव फरजाना बेगम ने कानून से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मुसिबत में फंसे बच्चे कहां मदद ले सकते है. चाइल्ड लाइन का नंबर 1098 पर महिला हेल्प लाइन 9771468017, महिला थाना 947044463, पुलिस स्टेशन 100 पर सहायता प्राप्त कर सकते है. प्रत्येक 8 मिनट में एक बच्चा लापता होता है उसे हम सबको रोकना है.

Next Article

Exit mobile version