यूपी पुलिस बदले की भावना से कर रही है कार्य : एसपी

यूपी पुलिस बदले की भावना से कर रही है कार्य : एसपी प्रतिनिधि, किशनगंजयूपी पुलिस बदले की भावना से कार्य कर रही है तथा पीडि़ता पर जबरन दबाव बना कर गाजियाबाद थाना में झूठा केश दर्ज कर बिहार पुलिस को बदनाम करने की साजिश रच रही है. ये बातें पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:31 PM

यूपी पुलिस बदले की भावना से कर रही है कार्य : एसपी प्रतिनिधि, किशनगंजयूपी पुलिस बदले की भावना से कार्य कर रही है तथा पीडि़ता पर जबरन दबाव बना कर गाजियाबाद थाना में झूठा केश दर्ज कर बिहार पुलिस को बदनाम करने की साजिश रच रही है. ये बातें पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस छत्तरगाछ थाना के बहुचर्चित अखलाक मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है तथा दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. उन्होंने कहा कि गत सात नवंबर को घटित घटना के चंद घंटे बाद ही पीड़िता का चिकित्सीय जांच करा लिया गया था. उन्होंने चिकित्सीय जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए कहा कि डॉक्टरों की टीम ने अपने रिपोर्ट में बलात्कार की घटना से साफ इनकार किया है तथा पीड़िता के शरीर पर चोट व खरोंच के निशान भी नहीं पाया था. वहीं किशनगंज न्यायालय में 164 के बयान के तहत भी पीड़िता ने थाना प्रभारी द्वारा दुष्कर्म किये जाने से साफ इनकार किया था. जबकि यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस को बदनाम करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत जबरन एक माह बाद पीडि़ता द्वारा गाजियाबाद न्यायालय में ओपी प्रभारी हरेश तिवारी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया है. श्री रंजन ने बताया कि मृतक अखलाक के परिजनों ने भी किशनगंज पुलिस की जांच से संतुष्ट है तथा छत्तरगाछ ओपी प्रभारी हरेश तिवारी को निर्दोष करार दे दिया है. इसके बावजूद यूपी पुलिस इस प्रकार की शर्मनाक हरकत कर रही है.

Next Article

Exit mobile version