17 दिसंबर तक पूरा करें शौचालय नर्मिाण का कार्य
17 दिसंबर तक पूरा करें शौचालय निर्माण का कार्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन, भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, […]
17 दिसंबर तक पूरा करें शौचालय निर्माण का कार्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से मध्याह्न भोजन, भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, ससमय विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति व पठन-पाठन पर चर्चा की गयी. बीडीओ श्री चक्रवर्ती ने कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है व आगामी 17 दिसंबर तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर ले अन्यथा ऐसे प्रधानाध्यापक पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. शौचालय निर्माण के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया था. वहीं छात्र-छात्राओं के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा खाता नहीं खोले जाने की शिकायत प्रधानाध्यापकों की गयी. इस पर बीडीओ द्वारा यह बताया गया कि सभी सीएसपी संचालक को खाता खोलने का निर्देश दिया है ऐसे बच्चे जो 10 वर्ष से कम उम्र के हैं अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खाता खोला जायेगा. वहीं बीइओ मंसूर आलम ने प्रधानाध्यापकों को वित्तीय वर्ष 13-14, 14715, 15-16 के छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की उपयोगिता जमा कराने का निर्देश दिया साथ ही ससमय विद्यालय का संचालन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराने व शिक्षकों को समय से विद्यालय आने जाने को भी हिदायत दी. इसमें कोताही बरतने वाले के परिणाम भोगने की भी चेतावनी दी.