लंबित कार्य करें पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई

लंबित कार्य करें पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी पंचायत स्थित पंचायत भवन पलासमनी में शनिवार को बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती द्वारा पंचायत में बीआरजीएफ योजना, मनरेगा योजना, इंदिरा आवास सहित अन्य सभी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. जांच में योजनाओं से संबंधित अभिलेखों व संधारित पंजियों का निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

लंबित कार्य करें पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी पंचायत स्थित पंचायत भवन पलासमनी में शनिवार को बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती द्वारा पंचायत में बीआरजीएफ योजना, मनरेगा योजना, इंदिरा आवास सहित अन्य सभी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. जांच में योजनाओं से संबंधित अभिलेखों व संधारित पंजियों का निरीक्षण किया. इसमें बीआरजीएफ योजना के वित्तीय वर्ष 11-12, 12-13,13-14, 14-15 से संबंधित योजनाओं के अभिलेख 14वीं वित्त चतुर्थ वित्त पोषित योजनाओं इंदिरा आवास तथा मनरेगा से संबंधित जांच के पश्चात के बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से संधारित अभिलेखों का संधारण ठीक ढंग से नहीं किया गया है. वहीं संधारित पंजियों का रख-रखाव की ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. पंजियों की स्थिति काफी दयनीय है, जबकि पंचायत में रेगुलर पंजी में उपलब्ध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version