फारबिसगंज में आचार्य श्री महाश्रमण का भव्य स्वागत

फारबिसगंज में आचार्य श्री महाश्रमण का भव्य स्वागत फोटो:2-महाश्रमण का स्वागत करते लोगफोटो:3-जुलूस में शामिल झांकी प्रतिनिधि, फारबिसगंज तेरापंथ महासभा के 11वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज शनिवार को माणिकपुर बारा से रविवार को फारबिसगंज पहुंचे. फारबिसगंज में मौसम ठंड रहने के बावजूद उनके अभिनंदन के लिए कॉलेज चौक पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

फारबिसगंज में आचार्य श्री महाश्रमण का भव्य स्वागत फोटो:2-महाश्रमण का स्वागत करते लोगफोटो:3-जुलूस में शामिल झांकी प्रतिनिधि, फारबिसगंज तेरापंथ महासभा के 11वें आचार्य महाश्रमण जी महाराज शनिवार को माणिकपुर बारा से रविवार को फारबिसगंज पहुंचे. फारबिसगंज में मौसम ठंड रहने के बावजूद उनके अभिनंदन के लिए कॉलेज चौक पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था, जहां सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों सहित जैन श्रद्धालुओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. इससे पूर्व महाराज अपनी पदयात्रा के दौरान ढोलबज्जा के समीप रूक कर ग्रामीणों को नशा मुक्ति, नैतिकता व सद्भावना का पाठ पढ़ाया. ग्रामीणों ने स्वागत कर महाराज से आशीर्वाद लिया. कॉलेज चौक पर स्वागत के बाद श्रद्धालु उनकी पदयात्रा में शामिल होकर जुलूस के रूप में शहर के सदर रोड होते हुए तेरापंथ महावीर भवन पहुंचे. जुलूस के दौरान पूरा शहर जय-जय ज्योति चरण, जय-जय महाश्रमण जैसे स्लोगन से गुंजायमान हो गया. जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं में न सिर्फ जैन समुदाय बल्कि अन्य समुदाय के भी लोग शामिल थे. यह जुलूस तेरापंथ युवक परिषद की देख रेख में निकाला गया. इसमें एक से बढ़ कर एक झाकियां शामिल किये गये थे. जुलूस में महिला मंडल, ज्ञान शाला मंडल व अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, महेश्वरी समाज के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version