नवोदय कोचिंग सेंटर में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता

नवोदय कोचिंग सेंटर में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिताफोटो:7-पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, अररिया नवोदय एलुमनी एसोसिएशन बिहार की ओर से एडीबी चौक स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर परिसर में क्वेस्ट फॉर द बेस्ट क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण का रविवार को आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व गैर सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

नवोदय कोचिंग सेंटर में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिताफोटो:7-पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी.प्रतिनिधि, अररिया नवोदय एलुमनी एसोसिएशन बिहार की ओर से एडीबी चौक स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर परिसर में क्वेस्ट फॉर द बेस्ट क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण का रविवार को आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 325 बच्चों ने भाग लिया. सीनियर ग्रुप में जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया व कैरियर गाइड अकादमी अररिया तथा जूनियर ग्रुप में जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के बच्चों का अंतिम चरण के लिए चयन किया गया. जिला समन्वयक नदीम अहमद ने बताया कि चयनित बच्चे 26 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णिया के परिसर में फाइनल मुकाबला के लिए अररिया जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस मौके पर कई विद्यालयों के शिक्षक-अभिभावक के अलावा एसोसिएशन के अररिया जिला समन्वयक नदीम अहमद, एलुमनी जाहिद अख्तर, शहबाज अहमद के साथ संस्थान के शिक्षक दिनेश कुमार भगत, मिथिलेश कुमार यादव, एकबाल अहमद, जैद अहमद, शहजाद नजाम, सतीश कुमार, विकास कुमार, पन्नालाल भगत, कुमार रामानंद , प्रफुल्ल कुमार, सरफराज आलम, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version