सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत फारबिसगंज. प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में अवस्थित शिक्षण संस्थान राम लाल उच्च विद्यालय के परिसर में संस्था बिहार बाल मंच के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच माता-पिता के प्रति हमारा कर्तव्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में स्थानीय विद्यालय के अलावा आसपास के भी कई विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:48 PM

सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत फारबिसगंज. प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में अवस्थित शिक्षण संस्थान राम लाल उच्च विद्यालय के परिसर में संस्था बिहार बाल मंच के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच माता-पिता के प्रति हमारा कर्तव्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में स्थानीय विद्यालय के अलावा आसपास के भी कई विद्यालय से बच्चों ने भाग लिया. संगोष्ठी में बच्चों ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति का भारतीय संस्कृति पर कुप्रभाव के कारण मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की कहानी से अंजान व्यक्ति और संस्कार विहीन लोग अपने माता-पिता की उपेक्षा करते हैं. बच्चों ने संगोष्ठी में उपस्थित हुए बच्चों को अपने भाषण के माध्यम से कहा कि माता-पिता के आज्ञा का पालन करने उनकी सेवा सत्कार करने से ही शिक्षा क्षेत्र में हमारा किया जा रहा परिश्रम सफल हो सकता है. माता-पिता को नाराज कर हम जीवन में सफलता की ऊंचाई को नहीं छू सकते हैं. संगोष्ठी में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार दास, सरपंच महेंद्र प्रसाद भगत, विशिष्ट अतिथि विंदेश्वरी मेहता, प्रो हीरा लाल मेहता, सदानंद मेहता, वरीय प्रेरक उमर अलि के हाथों पुरस्कृत किया गया. संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार हर्षिता कुमारी, द्वितीय वैभव कृष्ण, तृतीय रुकेश कुमार, चित्रा वर्मा सहित 11 बच्चों को कार्यक्रम का संचालन कर रहे विनोद कुमार तिवारी, प्राचार्य तेज बहादुर सिंह ने प्रोत्साहन राशि का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version