जिले में 44 सेविका व 95 सहायिका के पद रक्ति

जिले में 44 सेविका व 95 सहायिका के पद रिक्त किशनगंज. समेकित बाल विकास योजना द्वारा जिले में चलाई जा रही योजनाओं में जहां समय-समय पर घालमेल की घटनाएं उजागर होती रहती हैं. वहीं दूसरी आरे जिले में 44 सेविकाओं व 95 सहायिकाओं के पद रिक्त रहने के कारण बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:48 PM

जिले में 44 सेविका व 95 सहायिका के पद रिक्त किशनगंज. समेकित बाल विकास योजना द्वारा जिले में चलाई जा रही योजनाओं में जहां समय-समय पर घालमेल की घटनाएं उजागर होती रहती हैं. वहीं दूसरी आरे जिले में 44 सेविकाओं व 95 सहायिकाओं के पद रिक्त रहने के कारण बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान करने की योजनाओं भी जिले में शत प्रतिशत फलीभूत नहीं हो रही है. इसके साथ ही सरकार द्वाा आवंटित पोषाहार की राशि शत प्रतिशत खर्च नहीं हो पाती है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लाभार्थियों को दी जाने वाली कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है. हालांकि सूबे के लगभग सभी जिलों में कमोबेश यही स्थिति है. पूरे सूबे में 5768 सेविकाओं व 6063 सहायिकाओं के पद रिक्त रहने के कारण लाभर्थी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है.

Next Article

Exit mobile version