बस पड़ाव में शौचालय व चापाकल की मांग

बस पड़ाव में शौचालय व चापाकल की मांग कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव व कुआड़ी बस पड़ाव सुविधा विहीन है. बता दें कि बस पड़ाव कुआड़ी-अररिया मार्ग के किनारे ही बना हुआ है. बस पड़ाव के नाम पर अच्छी खासी राजस्व की वसूली भी होती है. लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर न तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:42 PM

बस पड़ाव में शौचालय व चापाकल की मांग कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव व कुआड़ी बस पड़ाव सुविधा विहीन है. बता दें कि बस पड़ाव कुआड़ी-अररिया मार्ग के किनारे ही बना हुआ है. बस पड़ाव के नाम पर अच्छी खासी राजस्व की वसूली भी होती है. लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर न तो एक शौचालय है और नहीं एक अदद चापाकल है. यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए होटल वालों से पानी मांगना पड़ता है. कुर्साकांटा पंचायत के पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अलि, प्रणव गुप्ता, गुलाब सिंह, राजू राय, मो जाहिद, कुमोद वर्मा, प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी से बस पड़ाव में शौचालय व चापाकल तथा यात्री शेड निर्माण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version