प्रेरकों ने लंबित मानदेय भुगतान के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

प्रेरकों ने लंबित मानदेय भुगतान के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन फोटो:4- बैठक में उपस्थित प्रेरक.प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय में अवस्थित लोक शिक्षा समिति के कार्यालय में प्रेरक सह समन्वयक मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष उमर की अध्यक्षता में प्रखंड के प्रेरकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:42 PM

प्रेरकों ने लंबित मानदेय भुगतान के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन फोटो:4- बैठक में उपस्थित प्रेरक.प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय में अवस्थित लोक शिक्षा समिति के कार्यालय में प्रेरक सह समन्वयक मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष उमर की अध्यक्षता में प्रखंड के प्रेरकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह अध्यक्ष अमरनाथ झा ने उपस्थित 64 प्रेरकों को नियमित रूप से पंचायत लोक शिक्षा केंद्र जाने व केंद्रों को सुचारु रूप से चलाने व विभागीय आदेश का ससमय पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रेरकों के कठिन परिश्रम से ही असाक्षरों से साक्षर बना कर देश को निरक्षरता के कलंक से बचाया जा रहा है. मगर पूर्णकालिक प्रेरकों को न्यूनतम मजदूरी से भी कम मात्र दो हजार रुपये मात्र मानदेय देती है सरकार. उन्होंने कहा कि प्रेरकों को सम्मान रूपी वेतन देना तो दूर की बात है जो मानदेय दिया जाता है वह भी 18 महीना से लंबित है. यहीं नहीं कार्यालय खर्च भी 45 महीना से लंबित है. बैठक में उपस्थित प्रेरकों ने बैठक के दौरान एक प्रस्ताव पारित कर शिष्टमंडल के साथ बीडीओ विजय कुमार चंद्रा से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि यदि 18 महीने के लंबित मानदेय का भुगतान दिसंबर महीने के अंदर तक नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे. इस मौके पर साधना देवी, नित्यानंद मंडल, अरुण कुमार, रेशमी कुमारी, भारती कुमारी, बंटी भार्गव, मालती देवी, शबाना प्रवीण, सुनीता देवी, प्रियंका कुमारी, उमर फारुख, मनोज यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version