मदरसा में छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित

मदरसा में छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित फोटो 14 केएसएन 19छात्रों को राशि प्रदान करते पूर्व मुखिया अहमद हुसैन व अन्य.प्रतिनिधि, पौआखालीस्थानीय मदरसा इससलामिया अहमदिया में शनिवार के दिन वित्तीय वर्ष 15-16 का छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण वर्ग एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. राशि वितरण की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

मदरसा में छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित फोटो 14 केएसएन 19छात्रों को राशि प्रदान करते पूर्व मुखिया अहमद हुसैन व अन्य.प्रतिनिधि, पौआखालीस्थानीय मदरसा इससलामिया अहमदिया में शनिवार के दिन वित्तीय वर्ष 15-16 का छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण वर्ग एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. राशि वितरण की शुरुआत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू द्वारा किया गया. इस दौरान श्री लल्लू ने मदरसा में तालीम ले रहे बच्चों को पोशाक बना कर उसे पहन कर मदरसा आने की सलाह दी एवं बच्चों में शिक्षा और स्वच्छता को लेकर शिक्षकों से सलाह मशविरा किया. इधर, मदरसा के प्रधान मौलवी मो इसहाक ने बताया कि एक से आठ तक के कुल एक सौ 71 बच्चों के बीच कुल 82 हजार सात सौ रुपये का वितरण किया गया, जिसमें वर्ग तीन से पांच के बच्चों को पोशाक राशि के तहत 24200 की राशि और बांकी सभी वर्ग के छात्रों के बीच 58500 रुपये का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मदरसा के अध्यक्ष मो फैयाज, सचिव मो खालिद, सीआरसी कॉर्डिनेटर उदय कुमार, मो जारदीश आलम सहित कई अन्य शिक्षक कर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version