टीकाकरण को ले डोर टू डोर सर्वे कार्य संपन्न

टीकाकरण को ले डोर टू डोर सर्वे कार्य संपन्न कोचाधामन. जीरो से दो वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण को लकर प्रखंड के 402 टीकाकरण सत्र स्थल अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य पूर्ण होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

टीकाकरण को ले डोर टू डोर सर्वे कार्य संपन्न कोचाधामन. जीरो से दो वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण को लकर प्रखंड के 402 टीकाकरण सत्र स्थल अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कार्य पूर्ण होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 13 दिसंबर तक किये गये सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. सर्वे के दौरान घर घर में गृह संख्या सहित बिंदी मार्किंग किया गया है, जिससे टीकाकरण में सुविधा मिल सके. इस कार्य के लिए प्रखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा को मुख्य रूप से लगाया गया था जो ससमय पूर्ण हो गया. इसकी निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर सुपरवाइजर के रूप में महिला पर्यवेक्षिका, उद्दीपिका एवं आशा फैंसीलेटर को नियुक्त किया गया था तथा प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा केपी सिंह, सीडीपीओ शीला शबनम गुड़िया, आरआइ नोडल पदाधिकारी डा विद्या भूषण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षक इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version