व्यवसायी के घर गैस सिलेंडर में लगी आग

व्यवसायी के घर गैस सिलेंडर में लगी आगस्थानीय लोगों के प्रयास से बुझायी गयी आग फोटो:5- सिलेंडर की जांच करते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंजशहर के गोलछा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी भूरामल वैद्य के घर में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से काफी अफरा-तफरी मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

व्यवसायी के घर गैस सिलेंडर में लगी आगस्थानीय लोगों के प्रयास से बुझायी गयी आग फोटो:5- सिलेंडर की जांच करते पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंजशहर के गोलछा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी भूरामल वैद्य के घर में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से काफी अफरा-तफरी मच गयी. आग लगते ही हल्ला होने पर व्यवसायी मूलचंद गोलछा, दिलीप खेमानी, टुनटुन गोस्वामी, पंकज गुप्ता, दिनेश कुमार, सुरेश मंडल व अन्य स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बड़े ही धैर्य के साथ तकनीकी का उपयोग करते हुए बालू डाल कर आग बुझाने में कामयाब हुए. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से कोई नुकसान नहीं हो पाया. यह अलग बात है कि स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण आग बुझा लिया गया मगर व्यवसायी के घर के बगल में पाट को गोदाम था व जिस इंडेन गैस सिलेंडर में आग लगा वहां दो अन्य भरा हुआ सिलेंडर भी रखे होने की बाते कही जा रही है. लोगों की माने तो एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल व स्थानीय थाना के अनि विशाल कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल जवान दिनकर यादव आदि पहुंचे और आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version