पार्टी विरोधी कार्य के आरोप में भाजपा नेताओं पर गाज गिरना प्रारंभ
पार्टी विरोधी कार्य के आरोप में भाजपा नेताओं पर गाज गिरना प्रारंभ प्रतिनिधि, किशनगंजगत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गयी है. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी ने बताया कि पोठिया मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष नरेश साह, बहादुरगंज ग्रामीण अध्यक्ष कौशल […]
पार्टी विरोधी कार्य के आरोप में भाजपा नेताओं पर गाज गिरना प्रारंभ प्रतिनिधि, किशनगंजगत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गयी है. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी ने बताया कि पोठिया मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष नरेश साह, बहादुरगंज ग्रामीण अध्यक्ष कौशल झा, कोचाधामन मंडल अध्यक्ष मशकुर आलम को पार्टी विरोधी कार्यों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन मंडलों में सांगठनिक कार्यभार के लिए पोठिया मंडल अध्यक्ष के रूप में मनोज सिंह, ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष पद के लिए अमित सिन्हा, बहादुरगंज ग्रामीण अध्यक्ष के रूप में बसंत चतुर्वेदी व कोचाधामन मंडल अध्यक्ष के लिए बुलेन सिंह को ि नयुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किशनगंज नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता को भी पार्टी विरोधी कार्यों के लिए निष्कासित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है तथा बहुत जल्द नये नगर अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जायेगा. श्री मोदी ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी टिकट न मिलने पर अन्य दलों से चुनाव लड़ने वाले त्रिलोक चंद जैन, बरूण सिंह, परमेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.