दो पक्षों में गोलीबारी
दो पक्षों में गोलीबारीदोनों ओर से नगर थाना में दिया गया आवेदन मामले की छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, अररिया जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अररिया प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वारिक ने गोली चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है. वहीं सिसौना गैयारी निवासी मो मंजर आलम ने भी मो […]
दो पक्षों में गोलीबारीदोनों ओर से नगर थाना में दिया गया आवेदन मामले की छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, अररिया जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अररिया प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वारिक ने गोली चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है. वहीं सिसौना गैयारी निवासी मो मंजर आलम ने भी मो वारिक के विरुद्ध गोली चलाने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. घटना सोमवार की शाम जहांगीर टोला के कोसी धार के समीप घटने का उल्लेख किया गया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. जांच में सच सामने आ जायेगा. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.