पुलिस अधीक्षक की पहल पर मॉक ड्रील

पुलिस अधीक्षक की पहल पर मॉक ड्रील फोटो 15 केएसएन 9बाइक सवारों से पूछताछ करते सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, एसआइ मन्नु प्रसाद व अन्य. प्रतिनिधि, किशनगंजविगत दिनों ब्लॉक चौक के निकट मोबाइल विक्रेता के संग घटित लूटपाट जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने स्थानीय पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:07 PM

पुलिस अधीक्षक की पहल पर मॉक ड्रील फोटो 15 केएसएन 9बाइक सवारों से पूछताछ करते सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, एसआइ मन्नु प्रसाद व अन्य. प्रतिनिधि, किशनगंजविगत दिनों ब्लॉक चौक के निकट मोबाइल विक्रेता के संग घटित लूटपाट जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने स्थानीय पुलिस का परीक्षा ली. सोमवार 12.50 बजे अचानक पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय टाउन थाना को स्थानीय ब्लॉक चौक के निकट लूटपाट की घटना घटित होने की जानकारी दिये जाते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद दल-बल के साथ मात्र 15 मिनट के अंतराल पर ब्लॉक चौक पहुंच गये. वहीं एसआइ राम स्वरूप कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस लाइन से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल 1.22 बजे घटनास्थल पर पहुंच गयी, जबकि इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार के नेतृत्व में कंट्रोल रूम से भी पुलिस 1.31 बजे ब्लॉक चौक पहुंच गयी. परंतु पुलिस अधीक्षक द्वारा बताये गये स्थान पर सब कुछ सामान्य पाकर स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय पुलिस की सजगता की जांच के लिए मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कंट्रोल रूम की दूरी अधिक होने के कारण पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ. परंतु टाउन थाना पुलिस के फौरन घटनास्थल पर पहुंच जाने से स्थानीय पुलिस की चुस्ती स्वत: ही उजागर हो गयी. इस मौके पर श्री रंजन ने अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अविलंब नियंत्रण लगाने का निर्देश देते हुए उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये.

Next Article

Exit mobile version