प्रखंड प्रभारी ने की समीक्षा बैठक
प्रखंड प्रभारी ने की समीक्षा बैठक फोटो:9- बैठक में समीक्षा करते डीपीओ प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को डीपीओ डॉ केपी महतो की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीपीओ डॉ महतो ने प्रखंड के सभी 13 पंचायतों की पंचायतवार बीआरजीएफ योजना, 13वीं वित्त आयोग, इंदिरा आवास योजना, […]
प्रखंड प्रभारी ने की समीक्षा बैठक फोटो:9- बैठक में समीक्षा करते डीपीओ प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को डीपीओ डॉ केपी महतो की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीपीओ डॉ महतो ने प्रखंड के सभी 13 पंचायतों की पंचायतवार बीआरजीएफ योजना, 13वीं वित्त आयोग, इंदिरा आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बीडीओ वीणा कुमारी को अपूर्ण योजनाओं की जांच करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में 13वीं वित्त से चलायी जा रही ग्राम पंचायत लैलोखर में नौ योजना, कुर्साकांटा में दो, सिकटिया में दो, डुमरिया में चार, लक्ष्मीपुर में चार, जागीर परासी में छह योजनाअपूर्ण होने की जानकारी मिली. बैठक में पहुंसी व रहटमीना के पंचायत सचिव के उपस्थित नहीं रहने के कारण डाटा नहीं मिल सका. कचहरी सचिव को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पांच तारीख तक अपने-अपने पंचायत में दर्ज मुकदमा व निष्पादन का अभिलेख समर्पित करें. वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित डाटा तैयार कर यथाशीघ्र जिला मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास योजना की धीमी रफ्तार को लेकर डीपीओ ने बीडीओ वीणा कुमारी को आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछने को कहा. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीओ वीरेंद्र सिंह, बीएओ विभूति भूषण पाठक, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक आनंद बिहारी चौहान, पंचायत सचिव, कचहरी सचिव, आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक व अन्य मौजूद थे.