नगर पार्षद हुए हाइटेक, मिला लैपटॉप व टैबलेट
नगर पार्षद हुए हाइटेक, मिला लैपटॉप व टैबलेट प्रतिनिधि, अररिया सरकार के ई गवर्नेंस नीति के तहत अररिया नगर परिषद के सभी पार्षद को लैपटॉप दिया गया है. अररिया नप में 29 नगर पार्षद हैं, जिसमें से मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को टैबलेट दिया गया है, जबकि अन्य 27 नगर पार्षद को लैपटॉप […]
नगर पार्षद हुए हाइटेक, मिला लैपटॉप व टैबलेट प्रतिनिधि, अररिया सरकार के ई गवर्नेंस नीति के तहत अररिया नगर परिषद के सभी पार्षद को लैपटॉप दिया गया है. अररिया नप में 29 नगर पार्षद हैं, जिसमें से मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को टैबलेट दिया गया है, जबकि अन्य 27 नगर पार्षद को लैपटॉप से लैस किया गया है. नगर परिषद के द्वारा इस प्रक्रिया को बतौर टेंडर वर्क से पूरा किया गया है. इसके लिए पूर्णिया के न्यू माइक्रोजोयेट कंप्यूटर केंद्र को टेंडर वर्क मिला था. एक लैपटॉप की आपूर्ति के लिए आपूर्तिकर्ता एजेंसी को तीस हजार रुपये भुगतान किया गया. सभी 27 नगर पार्षदों को लिनेवो कंपनी का लैपटॉप दिया गया है. हालांकि नगर पार्षदों को लैपटॉप देने के लिए राशि का आवंटन चुनाव पूर्व ही प्राप्त हुआ था, लेकिन चुनाव कार्यों में व्यस्तता के कारण इस प्रक्रिया को दिसंबर माह में पूरा किया गया. जानकारी अनुसार चार से 12 दिसंबर के बीच नगर पार्षदों को लैपटॉप वितरित किया गया है.