प्रखंड के प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक

प्रखंड के प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक व अन्य मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:39 PM

प्रखंड के प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक व अन्य मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में विकास मित्रों से पेंशनधारियों का खाता अविलंब खोलवाने तथा इंदिरा आवास सहायकों से इंदिरा आवास की दूसरी किस्त को भेजने का निर्देश दिया. इस क्रम में वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी ने बारी-बारी से विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की जानकारी ली. वहीं समीक्षा के क्रम में उन्होंने पंचायत चुनाव, आपूर्ति कूपन वितरण, डीजल अनुदान, कृषि इनपुट योजना, पेंशन वितरण, एसी-डीसी बिल, कैश बुक संधारण, इंदिरा आवास, जन शिकायत, आरटीआइ, आरटीपीएस, जन्म-मृत्यु दर की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने बीइओ से शिक्षक नियोजन तथा भवन निर्माण संबंधी मामलों की जानकारी ली. इसके साथ ही विभिन्न विद्यालय के अपूर्ण भवन को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ खुर्शीद आलम, बीइओ डॉ गुलाम मुस्तफा सिद्दीकी, एमओ चंद्रशेखर झा, बीएओ हंसलाल राम, प्रधान सहायक अबू सुफियान, ललन कुमार, दुर्गा प्रसाद, पंचायत सचिव अशोक झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version