अररिया ने मोतिहारी को 2-0 से हराया

अररिया ने मोतिहारी को 2-0 से हराया अररिया. मोतिहारी में आयोजित 66वें एसएम मोइनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को अररिया की टीम ने इस्टर्न सेंट्रल सोनपुर को 2-0 से पराजित किया. अररिया टीम की तरफ से पहला गोल संतोष मरांडी तथा दूसरा गोल कमलेश सोरेन ने किया. संतोष मरांडी को बेस्ट खिलाड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:39 PM

अररिया ने मोतिहारी को 2-0 से हराया अररिया. मोतिहारी में आयोजित 66वें एसएम मोइनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को अररिया की टीम ने इस्टर्न सेंट्रल सोनपुर को 2-0 से पराजित किया. अररिया टीम की तरफ से पहला गोल संतोष मरांडी तथा दूसरा गोल कमलेश सोरेन ने किया. संतोष मरांडी को बेस्ट खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया. दूसरे राउंड में अररिया का मैच 17 दिसंबर को रोहतास से होना है. अररिया की जीत पर संघ के संरक्षक हंसराज प्रसाद, अध्यक्ष एमएएम मुजीब, सचिव मासूम रेजा, तुफैल अहमद, मो असलम, मो सरवर आलम, हसन रेजा, ओवेश यासीन, आनंद मोहन सिन्हा, अमित कुमार, प्रभात चंद्र सिंह, आबिद हुसैन अंसारी, मो अख्तर हुसैन, अमजद अलि, अफसार आलम, श्रीकांत कुमार दास ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version