वद्यिालय में पढ़ाई नहीं होने पर अभिभावकों ने किया हंगामा
विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने पर अभिभावकों ने किया हंगामा प्रतिनिधि, फुलवडि़याटेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. इस पढ़ाई से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का भविष्य सुधार की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस व्यवस्था को देख कर अभिभावक काफी परेशान हैं. वे शिकायत करें, […]
विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने पर अभिभावकों ने किया हंगामा प्रतिनिधि, फुलवडि़याटेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. इस पढ़ाई से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का भविष्य सुधार की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस व्यवस्था को देख कर अभिभावक काफी परेशान हैं. वे शिकायत करें, तो कहां करें. आवेदन देने के बावजूद भी कहीं कुछ होता नजर नहीं दिखायी दे रहा है. मध्याह्न भोजन हो या पोशाक राशि इसकी भी बंदरबांट होती है. सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी बच्चों को नसीब नहीं हो पा रही है. ग्रामीण अभिभावकों का कहना है कि मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि शिक्षा का हाल बेहाल होकर रह गया है. बताते चलें कि भोदहा पंचायत पैकटोला यूएमएस में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में सही तरीके से पठन-पाठन नहीं हो रहा है. प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब रहते हैं. इस संबंध में बीइओ को भी सूचना दी गयी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया जगदीश शर्मा ने मामले को शांत कराया और बीइओ मदन शर्मा ने जांचोपरांत शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति शिक्षकों के द्वारा 12़:30 बजे बनायी गयी. बीइओ ने शिक्षकों से कहा, सुधरे नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.