छात्रवृत्ति नहीं दिये जाने के मामले की होगी जांच : संजय

छात्रवृत्ति नहीं दिये जाने के मामले की होगी जांच : संजय प्रतिनिधि, किशनगंजबहादुरगंज प्रखंड स्थित डहरिया नव प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं देने की जांच करायी जायेगी. बिहार राज्य महादलित आयोग का सदस्य संजय कुमार राम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किस परिस्थिति में स्कूल के प्रधान ऐसा कह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:12 PM

छात्रवृत्ति नहीं दिये जाने के मामले की होगी जांच : संजय प्रतिनिधि, किशनगंजबहादुरगंज प्रखंड स्थित डहरिया नव प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं देने की जांच करायी जायेगी. बिहार राज्य महादलित आयोग का सदस्य संजय कुमार राम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किस परिस्थिति में स्कूल के प्रधान ऐसा कह कर महादलित छात्र-छात्राओं का हक मार रहे हैं इसकी जांच होगी. इस मामले में उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को भी तलब किया है. राज्य महादलित आयोग का सदस्य श्री राम ने कहा कि आंबेडकर आवासीय विद्यालय में छात्रों का ड्रेस आकर रखा हुआ है, जिसे अविलंब छात्रों के बीच बांटने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य रामाशंकर राम को छात्रों को दिये जा रहे भोजन की गुणवता में सुधार का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जर्जर भवन के बाबत बतलाया गया कि मोतीहारा तालुका में बिहार का सबसे मॉडल आंबेडकर विद्यालय बन कर तैयार है और जनवरी 2016 तक सभी छात्र वहां शिफ्ट कर जायेंगे. महादलित आयोग के सदस्य श्री राम ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक व स्टॉफ की कमी को जल्द पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट सरकार को करूंगा. उन्होंने कहा कि विकास मित्र के साथ हुई बैठक में सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ महादलित परिवार को दिलाने की तत्परता बरकरार रखें. उन्होंने कहा कि विकास मित्रों की सभी शर्तें लगभग मान ली गयी है और उन्हें उसी लगन से काम करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि विकास मित्र द्वारा यह भी कहा गया कि बीडीओ एवं वार्ड सदस्य अपेक्षित सहयोग नहीं करते हैं साथ ही प्रखंड में इन लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे बैठक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जनगणना कार्यों में लगे विकास मित्रों की बकाया राशि दिलाने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version