7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुखिया अपहरण मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैड़ा पंचायत के उपमुखिया के अपहरण के मामले में एक अपहर्ता को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार को जब्त कर लिया गया है. बुधवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पांच दिसंबर की […]

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैड़ा पंचायत के उपमुखिया के अपहरण के मामले में एक अपहर्ता को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार को जब्त कर लिया गया है. बुधवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पांच दिसंबर की शाम उपमुखिया बृजबिहारी सहनी का अपहरण हुआ था.

इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 602/15 दर्ज किया गया था. महज सोलह घंटे में अपहृत उपमुखिया को सिकटी से बरामद कर लिया गया था. एसपी ने बताया कि तकनीकी जांच से मुख्य अपहर्ता मो यासिन पिता स्व रईसउद्दीन उर्फ जलूखा को मंगलवार को पलासी थाना क्षेत्र के दिघली गांव से गिरफ्तार किया गया.

उसकी निशानदेही पर अपहरण में इस्तेमाल की गयी कार बीआर 38 ई-1675 को जीरो माइल स्थित जियाउद्दीन के गैरेज से जब्त किया गया. जब्त कार शहर के टुन्ना दास वार्ड संख्या 16 की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अपहरण में शामिल सभी आधा दर्जन अपराधी व तीन षडयंत्रकारियों का नाम भी बताया है.

अपहरण की योजना सिकटी, कलियागंज में बनायी गयी थी. एसपी ने कहा कि आपसी रंजिश की वजह से अपहरण किया गया था. उन्होंने बताया कि बरामद कार का एक्सल टूट गया था. इसके बाद अपहरण के दौरान दूसरे वाहन का उपयोग किया गया था. वह वाहन भी जल्द पुलिस के कब्जे में होगा.

एसपी ने कहा कि इस अपहरण मामले के उद्भेदन में पलासी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह का सराहनीय योगदान रहा. एसडीपीओ की मॉनीटरिंग में अपहर्ता मो यासिन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. एसपी ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर पुलिस छापामारी कर रही है.

शेष पांच अपहर्ता व तीन षडयंत्रकारियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. इस अपहरण कांड का पूर्णतया उद्भेदन करने का दावा एसपी ने किया. मौके पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी मो कासिम, पलासी थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें