वरीय अधिवक्ता के निधन पर बार एसोसिएशन ने की शोक सभा

वरीय अधिवक्ता के निधन पर बार एसोसिएशन ने की शोक सभा प्रतिनिधि, अररिया अररिया बाजार न्यायालय में कार्यरत वरीय अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता का निधन बुधवार की सुबह हो गया. उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ ने संयुक्त रूप से बार एसोसिएशन के सभागार में शोक सभा की. शोक सभा की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:42 PM

वरीय अधिवक्ता के निधन पर बार एसोसिएशन ने की शोक सभा प्रतिनिधि, अररिया अररिया बाजार न्यायालय में कार्यरत वरीय अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता का निधन बुधवार की सुबह हो गया. उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ ने संयुक्त रूप से बार एसोसिएशन के सभागार में शोक सभा की. शोक सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता मो जैनउद्दीन ने की. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गयी. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, सचिव द्विजेंद्र गुप्ता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वसीबुर्रहमान, सचिव संजीव कुमार सिन्हा, वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, विनय ठाकुर, ज्ञानेश्वर यादव, शारदानंद ठाकुर, लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा, श्याम लाल यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, रीता कुमारी घोष, अशोक वर्मा आदि ने बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता नेक इंसान व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. वे हमेशा अपने कार्य में व्यस्त रहने व विवादों से दूर रहने वाले थे. मौके पर मो इरशाद, मोजाहिद हुसैन, सत्यजीत राय, मनोज गुप्ता, मो ताहा, प्रभा कुमारी, संगीता कुमारी, तीर्था नंद ठाकुर, सुबोध कर्ण, अनिल राय, ब्रह्मानंद झा, महफूज आलम, दिनेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version