सरकार की आरक्षण नीति को नप करेगा लागू शवदाह गृह जाने वाली सड़क का होगा निर्माण, नप बोर्ड ने लिया निर्णय फोटो:3-बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को नप बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों की उपस्थिति में नगर परिषद क्षेत्र के विकास को लेकर कल्याणकारी योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने की. बैठक का संचालन कर रहे कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने योजनाओं से संबंधित चर्चा को नप बोर्ड के समक्ष रखा. बोर्ड में रखे गये प्रस्तावों पर बारी-बारी से नगर पार्षदों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी. इसके बाद प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगाया गया. नप बोर्ड ने लिया निर्णयनप बोर्ड की बैठक में टेंडर के लिए सरकार की आरक्षण नीति को लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अब 15 लाख रुपये तक की योजनाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू होगी. नप बोर्ड ने बुधवार की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर अपनी सहमति दे दी. नप द्वारा नप क्षेत्र वासियों के लिए अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. जिला प्रशासन से कचरा प्रबंधन के लिए मिली जमीन पर कचरा निस्तारण की व्यवस्था की जायेगी. डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए प्रत्येक घर में दस-दस लीटर का दो डस्टबीन उपलब्ध कराया जायेगा. बस स्टैंड में मोबाइल टायलेट लगाया जायेगा. इसकी देखरेख के लिए स्वीपर की प्रतिनियुक्ति होगी. सुलभ इंटरनेशनल के तर्ज पर मल त्याग के लिए पांच रुपये लिये जायेंगे, जबकि मुत्रालय की व्यवस्था नि: शुल्क होगी. शहर के लिए 14 पोर्टेबल शैचालय की खरीद के लिए प्रस्ताव लिया गया. नगर परिषद के पास अपना सहायक अभियंता नहीं है. नप बोर्ड की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के निर्देश पर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए सेवानिवृत्त अभियंता को रखे जाने का निर्णय लिया गया.शवदाह गृह जाने वाले पहुंच पथ का होगा निर्माणशवदाह गृह के जीर्णोद्धार के लिए नप बोर्ड ने बिहार राज्य जल परिषद को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. जबकि वार्ड संख्या 17 के नगर पार्षद रितेश कुमार राय ने नप बोर्ड की बैठक में कहा कि जर्जर पथ के कारण हिंदू धर्म के लोगों को शवदाह गृह तक शव को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया कि काली मंदिर चौक से शवदाह गृह तक पहुंच पथ का निर्माण होगा. इस प्रस्ताव को बोर्ड ने सर्व सम्मति से पारित किया.मोबाइल टायलेट के लिए देना होगा शुल्क नगर परिषद अब शहर वासियों के लिए उनके किसी खास कार्यक्रम जैसे विवाह, पार्टी आदि में शौचालय के डिमांड को पूरा करेगा. इसके लिए मोबाइल टायलेट की व्यवस्था नगर परिषद के द्वारा की जा रही है. एक मोबाइल टायलेट में छह पेन की व्यवस्था होगी. इसके तहत इच्छुक व्यक्ति शुल्क का भुगतान कर मोबाइल टायलेट की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे. शहरी क्षेत्र के लिए एक हजार प्रतिदिन का किराया तय किया गया है, जबकि शहर से बाहर जाने के लिए पंद्रह सौ रुपये व लाने पहुंचाने का भाड़ा इच्छुक व्यक्ति को भुगतान करना होगा. बैठक में थे उपस्थित नप बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, पूर्व उप मुख्य पार्षद स्वीटी दास गुप्ता, नगर पार्षद रितेश राय, शशिभूषण झा, अनुराधा देवी, मो कमाले हक, परमानंद मंडल उर्फ बबलू, संजय कुमार, इबरार सिद्दीकी, मरजाना कौशर, गया प्रसाद, अरुण मिश्रा, शंकर यादव, अकबरी खातून, पारस भगत, गीता देवी, किरण देवी, सुमन देवी, अस्मत आरा आदि के अलावा सीटी मैनेजर व नप कर्मी मौजूद थे.
सरकार की आरक्षण नीति को नप करेगा लागू
सरकार की आरक्षण नीति को नप करेगा लागू शवदाह गृह जाने वाली सड़क का होगा निर्माण, नप बोर्ड ने लिया निर्णय फोटो:3-बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को नप बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी पार्षदों की उपस्थिति में नगर परिषद क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement