एसआर क्लब ने पप्पू एलेवन को हराया
एसआर क्लब ने पप्पू एलेवन को हराया अररिया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के चौथे मैच में एसआर ब्लू क्रिकेट क्लब ने पप्पू एलेवन को हराया. पप्पू एलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआर ब्लू क्लब की […]
एसआर क्लब ने पप्पू एलेवन को हराया अररिया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के चौथे मैच में एसआर ब्लू क्रिकेट क्लब ने पप्पू एलेवन को हराया. पप्पू एलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआर ब्लू क्लब की टीम ने निर्धारित 19 ओवर व पांच गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया. एसआर ब्लू क्लब की ओर से सर्वाधिक 49 रन का योगदान अमरेंद्र कुमार ने दिया. वहीं बॉबी ने 23 रनों का नाबाद पारी खेली. मैच के अंपायर अनामिका शंकर व अशोक मिश्रा थे. उद्घाेषक की भूमिका अजय श्रीवास्तव ने निभायी.