36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 1, अररिया की खबरें.

फाईल 1, अररिया की खबरें. पेंशनरों के मानसिक सक्रियता व दक्षता का लाभ ले सरकारबुजुर्गों को विशेष सुविधा दिलाने के लिए प्रशासन को आना होगा आगेफोटो-1-समारोह को संबोधित करते समाज के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय परिसर स्थित पेंशनर भवन में गुरुवार को पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता […]

फाईल 1, अररिया की खबरें. पेंशनरों के मानसिक सक्रियता व दक्षता का लाभ ले सरकारबुजुर्गों को विशेष सुविधा दिलाने के लिए प्रशासन को आना होगा आगेफोटो-1-समारोह को संबोधित करते समाज के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय परिसर स्थित पेंशनर भवन में गुरुवार को पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने की. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं ने पेंशनर समाज के लोगों का समाज के प्रति दायित्व व उनके कर्तव्यों पर अपने विचार रखे. सभा का संचालन कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक वसंत राय ने कहा कि अपनी सेवाएं खत्म करने के बाद भी हम में असीम संभावनाएं होती हैं. इसका उपयोग किया जाना चाहिए. सरकार को भी पेंशनरों की मानसिक सक्रियता व दक्षता का लाभ उठाने के लिए विशेष योजना बनानी चाहिए. हमें विशेष सुविधा देकर हमारे अनुभवों का इस्तेमाल युवाओं के विकास व तरक्की के लिए किया जाना चाहिए. समाज के वरीय सदस्य एनके दास ने कहा कि बुजुर्गों को खास सुविधा मुहैया कराने की दिशा में प्रशासन को भी आगे आना होगा. समारोह के मुख्य अतिथि एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय व मुख्य शाखा में पेंशनर शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार ने बैंक द्वारा पेंशनरों को दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बैंक पेंशनरों को जरूरी मदद समय पर उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है. समारोह के अन्य वक्ताओं ने पेंशनरों की एकता व समाज की मजबूती पर अपने विचार रखे. समारोह की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन सुरेश झा ने किया. मौके पर पेंशनर समाज के जिला सचिव ब्रह्मदेव झा, टीएन यादव, विजित कुमार दास, शेख कलीमुद्दीन, आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा, उमानाथ सिंह, भगवान चौधरी, कैप्टन एसआर झा, अखिलेश यादव, निर्जला देवी, विनोद वर्मा, सीताराम भगत, गंगा प्रसाद सहित पेंशनर समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे. पेंशनर समाज के वरीय सदस्य हुए सम्मानित अररिया. पेंशनर दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान पेंशनर समाज के दस वरीय सदस्यों को सम्मानित किया गया. इन्हें सम्मानित करते हुए एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय ने सदस्यों को कंबल प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी. सम्मान पाने वाले सदस्यों में सरयु प्रसाद मंडल, विजय कुमार नहाटा, सत्यवान मेहता, सीतराम भगत, शुकदेव सिंह, महादेव सिंह सहगल, कुष्णलाल सिंह, शेख कलीमुद्दीन, विजित कुमार दास, डाॅ केपी सिन्हा शामिल हैं. समारोह में जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर सदस्यों में नाराजगी प्रतिनिधि, अररियापेंशनर दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में आश्वासन के बाद भी जिलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. पेंशनर समाज जिला इकाई के सचिव ब्रह्मानंद झा ने कहा कि जिलाधिकारी अगर समारोह में शामिल होते तो इससे सदस्यों का मनोबल बढ़ता. आश्वासन मिलने के बाद सदस्यों को समारोह में जिलाधिकारी के शामिल होने की उम्मीद थी. उनके नहीं आने से सदस्यों में निराशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें