13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में आये 58 आवेदन

जनता दरबार में आये 58 आवेदन अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित फोटो-2-लोगों की शिकायतें सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को कुल 58 फरियादियों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर संबंधित मामलों में मदद की गुहार लगायी है. जनता दरबार में पहुंचे अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित थे. इसके अलावा […]

जनता दरबार में आये 58 आवेदन अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित फोटो-2-लोगों की शिकायतें सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को कुल 58 फरियादियों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर संबंधित मामलों में मदद की गुहार लगायी है. जनता दरबार में पहुंचे अधिकतर मामले जमीन विवाद से संबंधित थे. इसके अलावा बिजली विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी कुछ शिकायतें भी दरबार में प्राप्त हुई. फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड बैलइ वार्ड संख्या एक के दर्जनों आवेदकों ने गांव में विद्युतीकरण के काम में अनियमितता बरते जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की. इस वजह से वार्ड के कई महादलित व अन्य समुदाय के लोगों के विद्युत सेवा से वंचित रहने की बात आवेदन में कही गयी है. रमै पैक्स अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर पैक्स के सदस्यों ने सवाल उठाये. सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष पर मनमानी करने, सदस्यों के कहने पर भी आम बैठक का आयोजन नहीं कर मन मुताबिक पैक्स से संबंधित निर्णय लेने का आरोप पैक्स लगाया है. अक्तूबर 2014 में जिले में किसान सलाहकार के नियोजन की प्रक्रिया अब तक खत्म नहीं होने को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की. अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि काउंसेलिंग की प्रक्रिया खत्म होने के बाद फाइनल सूची जारी की गयी. इसके बावजूद विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को अबतक नियोजन पत्र नहीं दिया गया है. जनता दरबार में डीडीसी अरशद अजीज, सीएस एनके ओझा, एडीएम आमोद कुमार शरण, एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें