सेवानिवृत्त शक्षिकिा के निधन पर की शोकसभा
सेवानिवृत्त शिक्षिका के निधन पर की शोकसभा प्रतिनिधि, अररिया राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की पूर्व शिक्षिका कुद्दुसियां बेगम के निधन पर कई सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. जेपी आंदोलनकारियों ने कारगिल पार्क में शोकसभा का आयोजन किया. राम शरण मंडल की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में जेपी आंदोलन के दौरान कुद्दुसियां बेगम की […]
सेवानिवृत्त शिक्षिका के निधन पर की शोकसभा प्रतिनिधि, अररिया राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की पूर्व शिक्षिका कुद्दुसियां बेगम के निधन पर कई सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. जेपी आंदोलनकारियों ने कारगिल पार्क में शोकसभा का आयोजन किया. राम शरण मंडल की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में जेपी आंदोलन के दौरान कुद्दुसियां बेगम की भूमिका की चर्चा की गयी. मौके पर वीरेंद्र शरण, गौरी शंकर यादव, भरत पासवान, विद्यानंद व्याहुत, गोपाल प्रसाद यादव, गणेश भारती, मो अयुब, मोद नारायण दास, जवाहर भगत सहित अन्य उपस्थित थे.