आधा दर्जन घर जले, पांच लाख की क्षति का अनुमान
आधा दर्जन घर जले, पांच लाख की क्षति का अनुमान फोटो:-5-आग से जले घर प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र स्थित नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बुधवार देर रात अगलगी में आधा दर्जन परिवार छत विहीन हो गये. घटना में पांच लाख से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी के दौरान […]
आधा दर्जन घर जले, पांच लाख की क्षति का अनुमान फोटो:-5-आग से जले घर प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र स्थित नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बुधवार देर रात अगलगी में आधा दर्जन परिवार छत विहीन हो गये. घटना में पांच लाख से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी के दौरान चार मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गये. अगलगी के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित नाथपुर वार्ड संख्या 11 निवासी मो नसीर उद्दीन, दिलशाद, मो कमरूद्दीन, जैनुद्दीन, मोइम आदि का घर में रखा अनाज, वस्त्र सहित जेवर भी जल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि लोगों को भी अपनी जान बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने चापाकल की मदद से आग पर काबू पाया. सूचना मिलते ही गुरुवार को स्थानीय मुखिया जयनारायण राय ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. उन्होंने पीडि़तों को हर संभव सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मामले में सीओ दयाशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारी को भेज कर रिपोर्ट मंगायी जा रही है. रिपोर्ट मिलने पर पीड़ितों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.