घायल बच्चों के इलाज के लिए योग गुरु व शक्षिकों ने दिये 73 हजार रुपये

घायल बच्चों के इलाज के लिए योग गुरु व शिक्षकों ने दिये 73 हजार रुपये फोटो 17 केएसएन 16, चंदा इकट्टा करते योग गुरु रविराज व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क दुर्घटना में घायल सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चे पल्लव सरकार, फरहान रजा और रजत चौधरी का इलाज सिलीगुड़ी स्थित डा चांग के निजी नर्सिंग होम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:10 PM

घायल बच्चों के इलाज के लिए योग गुरु व शिक्षकों ने दिये 73 हजार रुपये फोटो 17 केएसएन 16, चंदा इकट्टा करते योग गुरु रविराज व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंजसड़क दुर्घटना में घायल सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चे पल्लव सरकार, फरहान रजा और रजत चौधरी का इलाज सिलीगुड़ी स्थित डा चांग के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इसमें गंभीर रूप से घायल पल्लव कोमा में है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं फरहान रजा और रजत चौधरी की हालात में पहले से काफी सुधार हुआ है. घायल बच्चों के इलाज के लिए कई हाथ आगे आये और बच्चों के पिता को सहयोग राशि देकर मदद किया है. इसी कड़ी में जय भारत योग सेवा ट्रस्ट के योग गुरु रविराज एवं कई शिक्षक परिवारों ने मिल कर 73 हजार रुपये सहयोग के लिए इकट्टा किया, जिसमें से 51 हजार रुपये पल्लव के पिता को एवं फरहान रजा और रजत चौधरी के पिता मो 11-11 हजार रुपये देकर सहयोग किया है. ज्ञात हो कि विगत 5 दिसंबर को स्कूल से घर जा रहे सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों से भरा बोलेरो ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें 5 बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जिसका इलाज सिलीगुड़ी के विभिन्न निजी नर्सिंग हो में चल रहा है. सहयोग के इस पुनित कार्य में योग गुरु रविराज के अलावे पवन जैन, राकेश कुमार, बॉबी दास, मधु श्री, रूबी कुमारी, गुड़िया कुमारी, रश्मि देवी, आशा गुप्ता एवं गगन साह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version