खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन प्रतिनिधि, किशनगंजतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को स्थानीय जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय में किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय, नेहरू बालिका मध्य विद्यालय, मोतीलाल बालिका मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरिंगगोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुलजुली, […]
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन प्रतिनिधि, किशनगंजतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को स्थानीय जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय में किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय, नेहरू बालिका मध्य विद्यालय, मोतीलाल बालिका मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरिंगगोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुलजुली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतीबाग व उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन करबला के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान आयोजित 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में तनवीर आलम प्रथम, सलीम द्वितीय व गुलाम रब्बानी तृतीय स्थान पाने में सफल रहे. बालिका वर्ग में शबनम प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय व पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अंकित कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय व अंकित चौहान तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. बालिका वर्ग में शईमा खातून प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय व पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस संबंध में विशेष जानकारी प्रदान करते हुए जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय की प्राचार्य अनिता साहा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, चित्रकला, क्विज, सुगम संगीत व अन्य खेलों के आयोजन के दौरान बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर प्रसाद सिंह, अबु फरमान, जमील अख्तर अंसारी, सुनील दत्ता, महबूब आलम, हामिद अंसारी ने महती भूमिका निभायी.