ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी
ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी ठाकुरगंज. क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. एनएच327ई पर चल रहे इन ओवर लोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. इन ओवर लोडेड वाहनों में किसी में बेडमिसाली तो किसी में गिट्टी, कोयला, ईंटा लोड रहता […]
ओवर लोडेड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी ठाकुरगंज. क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. एनएच327ई पर चल रहे इन ओवर लोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. इन ओवर लोडेड वाहनों में किसी में बेडमिसाली तो किसी में गिट्टी, कोयला, ईंटा लोड रहता है. इन गाड़ियों के परिचालन से न सिर्फ रोड टैक्स का नुकसान हो रहा है वरन जानकारों की यदि माने तो पश्चिम बंगाल से आ रही बेडमिसाली, गिट्टी एवं बालू से बिहार को बड़े पैमाने पर खनन एवं सेलटैक्स का भी नुकसान हो रहा है. साथ ही ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन से सड़क शीघ्र जर्जर हो जाती है. यदि अच्छी तरह से जांच हो तो प्रत्येक ट्रक हजारों के राजस्व की चोरी कर रहे हैं.