शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र में सुबेंदु व प्रदीप आगे

शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र में सुबेंदु व प्रदीप आगे किशनगंज. एनआरआई आशिक अहमद के सहयोग से विगत शनिवार से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में चल रही 18वीं जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के छठे दिन ओपेन विभाग में पांच चक्रों के खेल की समाप्ति के बाद सुबेंदु चक्रवर्ती एवं प्रदीप कुमार दत्ता 4.5 अंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:10 PM

शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र में सुबेंदु व प्रदीप आगे किशनगंज. एनआरआई आशिक अहमद के सहयोग से विगत शनिवार से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में चल रही 18वीं जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के छठे दिन ओपेन विभाग में पांच चक्रों के खेल की समाप्ति के बाद सुबेंदु चक्रवर्ती एवं प्रदीप कुमार दत्ता 4.5 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि पांचवें चक्र में निरोज खान 4 ने उन्हें, अमोद कुमार साह ने अमित कुमार को, अंजुम जीया ने शुभम कुमार सिंह को, महादेव भारद्वाज ने अजय कुमार को, कुमार मंगलम ने प्रत्युष कुमार को पराजित किया. आज अंतिम दो चक्रों का खेल होना है. इसके बाद ही जिला चैंपियन खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. शनिवार को करीब 250 खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ता पुरस्कृत किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version